‘फिल्मी’ तलवार लहराने पर भाजपा नेता कंबोज के खिलाफ एफआईआर 

मलिक की गिरफ्तारी पर मना रहे थे जश्न ‘फिल्मी’ तलवार लहराने पर भाजपा नेता कंबोज के खिलाफ एफआईआर 

Anita Peddulwar
Update: 2022-02-24 13:24 GMT
‘फिल्मी’ तलवार लहराने पर भाजपा नेता कंबोज के खिलाफ एफआईआर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए हवा में तलवार लहराना भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय को महंगा पड़ गया। मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ हथियार कानून और कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं मामले में मोहित ने कहा कि जो तलवार हवा में लहराई गई थी वह शूटिंग में इस्तेमाल होने वाली नकली तलवार थी और उन्होंने जांच के लिए पुलिस को वह तलवार सौंप दी है।  उन्होंने यह भी दावा किया है कि सरकार के इशारे पर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिसे खारिज करने के लिए वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। मोहित पर आरोप है कि उन्होंने सांताक्रूज इलाके में स्थित खुशी प्राइड इमारत के बाहर बुधवार शाम साढ़े छह बजे लोगों की भीड़ जमा की और इस दौरान हवा में तलवार लहराई। इस दौरान बड़ी संख्या में जमा हुए मोहित के समर्थकों ने पटाखे फोड़ते हुए उनके समर्थन में नारेबाजी की। साथ ही मोहित ने हवा में तलवार लहराई। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।  

सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में कोरोना संक्रमण के उल्लंघन के आरोप में आईपीसी की धारा 188, 268, आर्म्स एक्ट की धारा 4, 25 के साथ महाराष्ट्र पुलिस कानून संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने दावा किया था कि छापेमारी साजिश के तहत वसूली के लिए की गई है। उन्होंने आरोप लगाया था कि एनसीबी के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे और भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय की मिली भगत है। इसके बाद मोहित ने मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। साथ ही मोहित लगातार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नवाब मलिक को घेरते रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी का दावा करते रहे हैं। गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मोहित ने कहा कि मलिक परिवार ने भ्रष्टाचार से करोडों की संपत्ति अर्जित की है। मुंबई के बांद्रा व वरली इलाके में मलिक के पास 5 हजार वर्गफिट वाले कई फ्लैट हैं। 

Tags:    

Similar News