मुंबई हादसा : गोरेगांव की जूता फैक्टरी में लगी आग, लाखों का सामान खाक

मुंबई हादसा : गोरेगांव की जूता फैक्टरी में लगी आग, लाखों का सामान खाक

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-22 11:14 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के गोरेगांव इलाके के बाबूलाल कंपाउंड में स्थित कामा इंडस्ट्री में एक जूता फैक्टरी में बुधवार रात भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त दो मजदूर अंदर फंस गए लेकिन बाद में दोनों को निकाल लिया गया। हादसे में एक मजदूर मामूली जख्मी हुआ जबकि दूसरा पूरी तरह सुरक्षित है। घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

आग लगने की घटना बुधवार रात दस बजे के करीब हुई। सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग के चलते फैक्टरी में रखा काफी सामान जल गया। पिछले महीने भी कामा इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की घटना हुई थी। प्राथमिक जांच के मुताबिक आग सार्टसर्किट के चलते लगी। पिछले कुछ महीनों में मुंबई में कमला मिल समेत आग लगने की कई बड़ी घटनाएं सामने आ चुकीं हैं।

एक नजर...

  • मुंबई में एक जूते की फैक्ट्री अचानक धूं-धूं कर जल उठी
  • आग इतनी भीषण थी कुछ ही वक्त में फैक्ट्री खाक हो गई
  • घटना मुंबई के गोरेगांव इलाके की है
  • बाबूलाल कम्पाउंड के फुटवियर कारखाने में अचानक लगी थी आग 
  • कारखाने को जलता देख आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई
  • सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंची करीब आठ दमकल
  • काफी मशक्कत के बाद और आग पर काबू पाया
  • आग कैसे लगी इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है
  • घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर दो कर्मचारी काम कर रहे थे
  • एक कर्मचारी घायल है, जबकि एक सही सलामत 
  • मुंबई में हाल ही कई जगहों पर हो चुकी हैं आग की घटना 
  • जनवरी में भी गोरेगांव की एक इंस्डट्री में आग लग गई थी

Similar News