मेलघाट के सावर्या में तीन मकानों में लगी आग

टली बड़ी अनहोनी  मेलघाट के सावर्या में तीन मकानों में लगी आग

Anita Peddulwar
Update: 2022-04-06 09:46 GMT
मेलघाट के सावर्या में तीन मकानों में लगी आग

डिजिटल डेस्क, धूलघाट रोड (धूलघाट)। चिखलदरा तहसील में आने वाले गांव सावर्या में तीन मकान जलकर राख हो गए। खुशकिस्मती से इस आग की जानकारी समय रहते मिल जाने से किसी की जानहानि नहीं हुई। लेकिन घर का सामान जरूर जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल की रात 11 बजे अचानक घर मे आग लगने से गांव मंे अफरातफरी का माहौल बन गया। रात गए अनिल श्यामलाल जावरकर परिवार समेत घर में सोए हुए थे कि उन्हें रात 11 बजे के करीब कुछ घर जलते हुए दिखाई दिए। यह देखते ही उन्होंने पत्नी व दो बच्चों को घर से बाहर निकाला और आस-पास के लोगों को आवाजें लगाईं। लेकिन इस बीच आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। इससे पहले आग पर काबू पाते तब तक आग ने दो और घरों को अपने चपेटे में ले लिया। घर के भीतर रखे भूसे की वजह से आग और तेजी के साथ भड़क उठी।

बता दें कि 50 से 60 घरोंवाले इस गांव में आग की वजह से अफरातफरी मच गई। लेकिन जैसे ही आग की खबर गांव में फैली गांव के सभी नागरिकों ने एकता का परिचय देते हुए घर में रखी गुंडियों और बाल्टी से आग पर काबू करने की  कोशिशें शुरू कर दीं। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गांव के तीन घर जलकर खाक हो चुके थे। इस आग में घर के भीतर रखा अनाज, बर्तन,कपड़े और नकज रकम भी जल कर खाक हो गए। अनिल जावरकर की 3 बकरियां और 1 बकरा भी आग की चपेट में आने से जल के खाक हो गये। बता दें कि गर्मियों के दिन शुरू होते ही मेलघाट में फिर से आग लगने की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। कई बार ऐसी आगजनी की घटनाओं में आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो जाता है। धारणी नगर पंचायत में फायरब्रिगेड की गाड़ी तो है, पर गाड़ी पहुंचने में देर हो जाया करती है। अक्सर दमकल गाड़ी के पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पाने की कोशिशें नागरिकों को करना पड़ता है।
 

Tags:    

Similar News