वरूड़ से बांग्लादेश संतरा लेकर जाएगी पहली किसान रेल, 19 अक्टूबर को होगी रवाना

 वरूड़ से बांग्लादेश संतरा लेकर जाएगी पहली किसान रेल, 19 अक्टूबर को होगी रवाना

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-03 14:01 GMT
 वरूड़ से बांग्लादेश संतरा लेकर जाएगी पहली किसान रेल, 19 अक्टूबर को होगी रवाना

डिजिटल डेस्क, वरूड़ (अमरावती) । केंद्र सरकार ने किसान रेल प्रारंभ कर किसानों को खेत माल यातायात के लिए कम खर्च में उपलब्ध करा दिया है। इस अवसर का लाभ लेते हुए  आगामी 19 अक्टूबर को वरूड़ संतरा नगरी रेलवे स्टेशन से बेनापोल (बांग्लादेश) के लिए पहली किसान रेल रवाना होगी।

जिले के किसानों का माल अन्य राज्य व देशों तक पहुंचाने और किसानों को अपने माल के उचित दाम मिल सके, इसके लिए किसान रेल सेवा शुरू करने की मांग की गई थी। इसके लिए व्यापारी, उद्योजक व किसानों की रेल अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। पश्चात केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितीन गड़करी के प्रयासों से किसान रेल शुरू होने जा रही है। आगामी 19 अक्टूबर को वरूड़ स्टेशन से बेनापोल (बांग्लादेश) के लिए 20  रेलवे पार्सल वैन (किसान रेल) रवाना होनेवाली है। इसमें 46- मीट्रिक टन संतरा बांग्लादेश निर्यात होगा। । रियाज फार्मर्स प्राड्यूसर्स कंपनी, श्रमजीवी नागपुरी संतरा प्रोड्यूसर कंपनी, एम.के.सी. अग्रोफेथ लिमिटेड, ए.आर.सी. फ्रुट वरूड़, एस.एफ.सी. जे.के. फ्रुट कंपनी, ताज फ्रुट कंपनी, डायमंड फ्रुट कंपनी का संतरा बांग्लादेश निर्यात होने जा रहा है।

 वरूड़ नगर परिषद के सभागृह में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णंथ पाटील, राजस्व विभाग के उपविभागीय अधिकारी नितीनकुमार हिंगोले, तहसीलदार सुनील सावंत की प्रमुख उपस्थिति में श्रमजीवी नागपुरी संतरा उत्पादक कंपनी के अध्यक्ष नीलेश मगर्दे, प्रमोद कोहले पाटिल, ताज खान, मजने खान, पुंडलिकराव हरले, अब्दुल राजिक कुरेशी, मोहम्मद मोहसीन कुरेशी, शम्मु काजी, जावेद खान, अनिकेत फुटाणे, प्रफुल संबारतोड़े के साथ बैठक होने के बाद 19 अक्टूबर से जिले से पहली किसान रेल बांग्लादेश रवाना करने का निर्णय लिया गया। किसान रेल शुरू होने से जिले के किसान, व्यापारी, व उद्योजकों में खुशी की लहर छा गई है।  

Tags:    

Similar News