5 शातिर चोर गिरफ्तार, दिन में तलाशते थे ताला लगा मकान, रात में करते थे चोरी

5 शातिर चोर गिरफ्तार, दिन में तलाशते थे ताला लगा मकान, रात में करते थे चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-07 10:26 GMT
5 शातिर चोर गिरफ्तार, दिन में तलाशते थे ताला लगा मकान, रात में करते थे चोरी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। क्राइम ब्रांच, गोराबाजार और बरेला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला है। आरोपी शातिर चोर हैं, जो दिन के समय ऐसे मकान खोजा करते थे, जिनमें ताला लगा होता था और रात में धाबा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रान्च की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की खंदारी नाला बिलहरी के पास 5 युवक चोरी करने की नियत से खड़े हैं। सूचना पर क्राईम ब्रान्च की टीम थाना प्रभारी गोराबाजार एवं बरेला स्टॉफ के द्वारा संयुक्त रूप से दाबिश देते हुए उपरोक्त पांचों आरेपियों को पकड़ कर थाना लाया गया व संघन पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान ाना गोराबाजार अन्तर्गत 5 सूने मकानों का ताला तोड़कर एवं बरेला अन्तर्गत 2 सूने मकानों का ताला तोड़कर तथा गोरखपुर अन्तर्गत 1 सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया है। फरियादियों की रिपोर्ट पर थाना गोराबाजार, बरेला, गोरखपुर में धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया था।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये उपरोक्त पांचों आरोपियों की निशानदेही पर घरों से सोने की 3 चेन, 2 मंगलसूत्र 7 अंगूठी, 3 जोडी टाप्स, 2 जोड़ी झुमके आदि वजनी लगभग 8 तोला एवं चांदी की पायल, खुसना, बिछिया, सिक्के वजनी लगभग 900 ग्राम एवं 2 एल.ई.डी. सोनी कंपनी की, कीमती लगभग 04 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।

तरीका वारदात
पकड़े गये उपरोक्त  आरोपी दिन मे घूमकर एैसे मकानों की तलाश करते थे जिनमें बाहर से ताला लगा होता था, रात्रि में पुन: उस मकान को जाकर देखते, यदि ताला लगा मिलता तो उस मकान ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे  उपरोक्त चुराये हुये जेवर अभी बेच नहीं पाये थे,  जेवर घरों मे छिपाकर रखे हुये थे।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
आरोपियो की गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर मशरूका बरमदगी मे थाना प्रभारी गोराबाजार एन.के. पाण्डे एवं चौकी प्रभारी गौर उ.नि. प्रदीप सिंह एवं चौकी प्रभारी रामपुर उ.नि. हेमंत यादव तथा क्राईम ब्रान्च के सउनि आर.पी. वर्मन, प्रआर प्रमोद पाण्डेय, आर. रामगोपाल, राममिलन,रामसहाय, खुमान, अरविन्द, महेन्द्र, संतोष, राजाबाबू ,दीपक, अरूण व्यास, सतीष डेहरिया, राजेश गौतम एवं जबलपुर सायबर सेल के नितिन जोशी की सराहनीय भूमिका रही।

ये हैं शातिर चोर-

  • शिवकुमार उर्फ इन्द्रकुमार उर्फ पूसू पिता सुकरत गौड उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम तरवानी थाना बीजाडांडी जिला मण्डला (मुख्य आरोपी)
  • राजकुमार पिता उत्तम झारिया उम्र 22 वर्ष निवासी शारदा मंदिर के पास बरेला
  • मनीष पिता रामगोपाल अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी नीमखेड़ा नाला के पास थाना बरेला
  • चंदन पिता रामचरण सिंह मरकाम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जुनवानी थाना घुघरी जिला मण्डला
  • सुनील पिता सुनार सिंह धुर्वे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कंटगी थाना घुघरी जिला मण्डला

यह मशरूका किया बरामद
सोने की 3 चेन, 2 मंगलसूत्र 7 अंगूठी, 3 जोडी टाप्स, 2 जोडी झुमके, आदि वजनी लगभग 8 तोला एवं चांदी की पायल, खुसना, बिछिया, सिक्के वजनी लगभग 900 ग्राम एवं 2 एल.ई.डी. सोनी कंपनी की, कीमती लगभग 04 लाख रूपये के जब्त।

Similar News