दिवाकर कोत्तुलवार के कार्यालय से विदेशी पिस्तौल, 5 जीवित कारतूस बरामद

दिवाकर कोत्तुलवार के कार्यालय से विदेशी पिस्तौल, 5 जीवित कारतूस बरामद

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-23 06:19 GMT
दिवाकर कोत्तुलवार के कार्यालय से विदेशी पिस्तौल, 5 जीवित कारतूस बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिवाकर कोत्तुलवार के मनीष नगर स्थित कार्यालय से पुलिस को विदेशी पिस्तौल और 5 जीवित कारतूस मिले हैं। पुलिस ने रविवार को उसके कार्यालय की तलाशी ली तो कई बड़े खुलासे हुए। करीब 6 लाख रुपए का सोना भी बरामद किया गया। पुलिस ने उसकी दो कारें भी जब्त की हैं। इस कार्रवाई से दिवाकर के करीबियों में खलबली मच गई है। उधर, दिवाकर के भाई आशीष उर्फ आशू कोत्तुलवार का सोमवार को पुलिस रिमांड समाप्त होने पर उसे क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आशू कोत्तुलवार को दोबारा 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का  आदेश दिया है। दिवाकर कोत्तुलवार और उसका भाई आशु कोत्तुलवार  बेलतरोड़ी थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट और एमडी ड्रग्स प्रकरण में आरोपी हैं।

चेतन के नाम पर कार खरीदने की खबर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच पुलिस ने दिवाकर कोत्तुलवार की दो कारें जब्त कीं। इसमें साढ़े 12 लाख की इलांट्रा कार और 5 लाख की डस्टर शामिल है। दोनों कारों की कीमत करीब 17 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। साढ़े 12 लाख की कार दिवाकर के करीबी कहे जाने वाले किसी चेतन नामक युवक के नाम पर खरीदे जाने की खबर है। एक कार क्रिकेट बुकी अजय राऊत  से 5 करोड़ रुपए का हफ्ता मांगे जाने के करीब 1 माह बाद खरीदी गई। उस समय अजय ने दिवाकर कोत्तुलवार और उसके साथियों को करीब 2 करोड़ रुपए का हफ्ता दिया था। सूत्रों की मानें, तो चेतन के नाम पर जो कार खरीदी गई थी, वह हफ्ते में मिली रकम से खरीदी गई थी।   हफ्ता मिलने के करीब एक माह बाद साढ़े 12 लाख की इस कार को खरीदा गया था। 
 

Tags:    

Similar News