वन विभाग बनाएगा अंबाझरी जैवविविधता पार्क की वेबसाइट

वन विभाग बनाएगा अंबाझरी जैवविविधता पार्क की वेबसाइट

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-18 09:53 GMT
वन विभाग बनाएगा अंबाझरी जैवविविधता पार्क की वेबसाइट

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  अंबाझरी जैव-विविधता पार्क खुद की वेबसाइट तैयार कर ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करेगा। वेबसाइट पर घर बैठे ही पार्क की विशेषता की जानकारी हासिल की जा सकेगी। इस पार्क का निर्माण वन विभाग ने किया है। यहां घूमने के लिए 758 हेक्टेयर वन क्षेत्र हैं। नगरवासी यहां आ कर प्राकृतिक सौदर्य के साथ-साथ विभिन्न प्रजाति के पंछियों व वन्यप्राणियों को देखा जा सकता है। यहां फोटोग्राफी के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पार्क में साइकिलिंग के लिए 42 साइकिलें रखी गई हैं। अब तक इस पार्क की जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब इसकी वेबसाइट बनाई जा रही है।
बेस्ट फोटो की अपील : वन विभाग ने नागरिकों से इस पार्क के फोटो मंगवाए हैं। इनमें से पांच उत्कृष्ट फोटो का चुनाव कर उसे वेबसाइट पर डाला जाएगा। चयनित फोटो का श्रेय संबंधित फोटोग्राफर को दिया जाएगा लेकिन किसी तरह का कोई पुरस्कार नहीं दिया जाएगा। फोटो 25 सितंबर की दोपहर तक भेजने हैं। 

Tags:    

Similar News