बालाघाट में वैनगंगा नदी में डूबने से चार मासूमों की मौत

बालाघाट में वैनगंगा नदी में डूबने से चार मासूमों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-20 07:59 GMT
बालाघाट में वैनगंगा नदी में डूबने से चार मासूमों की मौत

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट में वैनगंगा नदी के पास अमाघाट में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। दरअसल ये बच्चे 18 अक्टूबर की दोपहर में घर से घूमने निकले थे। जब देर रात तक बच्चे अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन पूरा एक दिन निकल जाने के बाद भी इन बच्चों का पता नहीं चला। आज सुबह वैनगंगा नदी के किनारे जब इन बच्चों की साइकिल और कपड़े मिले तो नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी चारों बच्चों की लाशों को नदी से निकाला गया।

बच्चों की हुई पहचान
मरने वाले बच्चों की पहचान अनुज पिता राजकुमार ढहाते 12 साल बूढ़ी, सतीश हरिनखेड़े पिता एनकट हरिनखेड़े 14, यश पिता दीपेंद्र पारधी 11 साल और इंद्रजीत पिता रमेश राहंगडाले के रूप में हुई है। सभी के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

 

Similar News