बालाघाट सहित एमपी के चार जिले सूखे की कगार पर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बालाघाट सहित एमपी के चार जिले सूखे की कगार पर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-17 11:03 GMT
बालाघाट सहित एमपी के चार जिले सूखे की कगार पर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मानसून की बेरूखी से बालाघाट समेत MP के 4 जिले सूखे की कगार पर आ गए हैं। इस मानसून के सीजन में यहां औसत से 40% तक कम बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने यहां 48 घंटे बाद हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। इससे भी इन जिलों के सूखे से उबरने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार MP के पूर्वी हिस्से के बालाघाट में औसत से 43% बारिश कम हुई है। पश्चिमी हिस्से के ग्वालियर में औसत से 44% कम, शाजापुर में औसत से 30% कम तथा श्योपुर में 41% तक कम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा MP के छिंदवाड़ा, डिंडोरी, मंडला, नरसिंगपुर, मुरैना सहित अन्य जिले भी इन हालात से जूझ रहे हैं।

इन जिलों के भी हालात खराब

जिले        औसत से कम

छिंदवाड़ा      - 34
बालाघाट      - 43
डिंडोरी        - 30
मंडला         - 28
नरसिंहपुर    - 34

(नोट: 1 जून से 16 अगस्त के आंकड़े, मौसम विभाग के अनुसार)

मौसम विभाग के डायरेक्टर अनुपम काश्यपि ने कहा कि औसत से कम बारिश होने की वजह से MP के 4 जिले सूखे की कगार पर हैं। आने वाले 48 घंटे में हल्की बारिश की संभावना हैं। संभावित बारिश से भी इन जिलों के हालात में कोई खास अंतर नहीं होगा।

Similar News