कामठी कैन्टोनमेंट से होकर फोर-लेन सड़क का काम होगा शुरू

कामठी कैन्टोनमेंट से होकर फोर-लेन सड़क का काम होगा शुरू

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-17 04:42 GMT
कामठी कैन्टोनमेंट से होकर फोर-लेन सड़क का काम होगा शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी कैन्टोनमेंट के पास से जाने वाले फोर-लेन सड़क का काम कई माह से अटका था। इस काम को रक्षा विभाग ने अब मंजूरी दे दी है। जल्द इस सड़क का काम राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दी। कामठी कैन्टोनमेंट की जमीन से होकर यह सड़क गुजर रही है। इसके लिए पालकमंत्री रहते हुए बावनकुले ने प्रयास किए थे। नागपुर से कामठी और आगे कन्हान तक फोर लेन रास्ता बनाया गया है।  वहां के ज्यादातर काम हो गए, लेकिन कामठी कैन्टोनमेंट क्षेत्र में आशा रुग्णालय के सामने एक से डेढ़ किमी के रास्ते का काम अटका था। इस कारण कोराड़ी-खापरखेड़ा क्षेत्र से आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के कारण इस काम को मंजूरी मिली है। संचालक पंकज श्रीवास्तव के 11 जून के आदेशानुसार इस रास्ते का काम अब राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण को करना है। रक्षा विभाग ने राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक-44 से इस जगह के लिए अब 7 करोड़ 51 लाख रुपए 30 दिन में देकर कर त्वरित काम शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। इतनी ही कीमत की दूसरी जमीन अहमदनगर में रक्षा विभाग को दी गई थी। अब यह प्रस्ताव रद्द किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News