नागपुर के लिए आए चार ऑक्सीजन टैंकर पुणे भेजे

नागपुर के लिए आए चार ऑक्सीजन टैंकर पुणे भेजे

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-12 06:29 GMT
नागपुर के लिए आए चार ऑक्सीजन टैंकर पुणे भेजे

डिजिटल डेस्क, नागपुर । ऑक्सीजन ट्रेन से 4 टैंकरों की खेप नागपुर तो पहुंची, लेकिन इन्हें उतारा नहीं जा सका। राज्य सरकार के अनुरोध पर लिक्विड आॅक्सीजन से भरे 4 टैंकर पुणे की ओर रवाना कर दिए गए। लगभग 6.30 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस ऑक्सीजन से भरे टैंकर लेकर नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। राज्य सरकार ने इन टैंकरों को पुणे भेजने के निर्देश दिए, जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर रुके बगैर यह ट्रेन पुणे के लिए चल पड़ी। यह ट्रेन देर रात पुणे के रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। 

हर प्रयास जारी हैं
दूसरी ओर ओडिशा के अंगुल से एक और ऑक्सीजन ट्रेन 4 टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन लेकर मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे नागपुर के लिए निकली है। बुधवार की सुबह   ट्रेन के नागपुर पहुंची।  यह राज्य की छठी अॉक्सीजन ट्रेन है। इस प्रकार भिलाई स्टील प्लांट व ओडिशा के अंगुले स्टील प्लांट से नागपुर को नियमित रूप से ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है। 1 मई को 93 मीट्रिक टन, 2 मई को 220 मीट्रिक टन, 3 मई काे 111 मीट्रिक टन, 4 मई को 60 मीट्रिक टन व 5 मई को 118 मीट्रिक टन ऑक्सीजन नागपुर को प्राप्त हुई है। नागपुर सहित विदर्भ के अनेक जिलों में कोरोना के मरीजों के लिए बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन की आवश्यकता है। इसे पूरा करने के लिए विविध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। 
 

Tags:    

Similar News