महाराष्ट्र के संगमनेर में  मिले तब्लीगी जमात से जुड़े चार पॉजिटिव मरीज 

महाराष्ट्र के संगमनेर में  मिले तब्लीगी जमात से जुड़े चार पॉजिटिव मरीज 

Anita Peddulwar
Update: 2020-04-23 16:41 GMT
महाराष्ट्र के संगमनेर में  मिले तब्लीगी जमात से जुड़े चार पॉजिटिव मरीज 

डिजिटलडेस्क,  संगमनेर।   शहर में पाए गए 14 विदेशी तब्लीगी में से चार कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे शहर में चिंताजनक माहौल बना हुआ है। पहले परीक्षण में रोगी के रिपोर्ट नकारात्मक थे, जबकि दूसरे परीक्षण में चार संक्रमित मिले। रहमतनगर इलाके में 31 मार्च को पुलिस को 14 नेपाली तब्लीगियों में से चार को कोरोना से संक्रमित होने की सूचना मिली है। जामखेड़ के साथ, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 तक पहुंच गई है। शहर पुलिस थाने के निरीक्षक अभय परमार को सूचना मिली थी कि शहर के पास रहमतपुर इलाके में कुछ विदेशी नागरिक घूम रहे हैं। दूसरे दिन जांच पुलिस ने इमारत में चौदह तब्लीगी जनजाति की जांच की, तो पुलिस ने इस इमारत में सभी चौदह तब्लीगी जनजाति की पूछताछ की, नेपाल के विभिन्न हिस्सों में से शहर में आए हुए हैं। ग्रामीण अस्पताल चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कचेरिया ने संदर्भ में सभी तथ्यों की जांच की है। चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को जिला अस्पताल में भेजा गया है और शेष दस को चंदनापुरी अस्पताल में विलगीकरन कक्ष में रखा गया है। 

Tags:    

Similar News