राज्य की जेलों में कोरोना से चार कैदियों की मौत ,317 संक्रमित

राज्य की जेलों में कोरोना से चार कैदियों की मौत ,317 संक्रमित

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-15 12:52 GMT
राज्य की जेलों में कोरोना से चार कैदियों की मौत ,317 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  राज्य के अलग-अलग जेलों में दो सप्ताह के भीतर कोविड के चलते चार कैदियों की मौत का मामला सामने आया है। जिन जेलों में कैदियों की मौत हुई है उसमें नागपुर, मुंबई के आर्थररोड, भायखला महिला व तलोजा जेल का समावेश है। इसके अलावा गत दो सप्ताह में जेलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने की भी बात सामने आयी है। 

जेल अधिकारी के मुताबिक राज्य की जेलों में 30 अप्रैल 2021 तक कोरोना के चलते नौ कैदियों की मौत हुई थी। लेकिन 13 मई 2021 तक मौत का यह आकड़ा 14 पहुंच गया है। वर्तमान में राज्य की जेलों में 411 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। जिसमें 317 कैदी है जबकि 94 जेलकर्मी हैं। कोरोना के सबसे अधिक मरीज 83 कोल्हापुर जेल में है।गौरतलब है कि कोरोना के चलते मार्च 2020 से अब तक 10,900 कैदियों को रिहा किया गया है। ताकि जेल में भीड़ कम हो सके। जेलों में कैदियों को रखने की क्षमता 24 हजार है लेकिन फिलहाल यहां 34 हजार कैदियों को रखा गया है। 
 

Tags:    

Similar News