महाराष्ट्र : पालघर में गिरा 4 मंजिल इमारत का बड़ा हिस्सा, बच्ची की मौत

महाराष्ट्र : पालघर में गिरा 4 मंजिल इमारत का बड़ा हिस्सा, बच्ची की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-16 02:16 GMT
महाराष्ट्र : पालघर में गिरा 4 मंजिल इमारत का बड़ा हिस्सा, बच्ची की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार शहर में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नित्यानंद धाम बिल्डिंग के सी विंग की चौथी मंजिल का बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया। इमारत का हिस्सा अचानक गिरने से चार वर्षीय बच्ची की मलबे में दबने से मौत हो गई। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिल्डिंग 20 साल से ज्यादा पुरानी थी। इमारत में 80 परिवार रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद इमारत को तुरंत खाली करवा दिया गया है। 

 

वहीं पिछले महीने मुंबई के खार इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरने से 10 साल की एक लड़की की मौत हो गई थी। जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी। खार में 17वीं रोड पर 6 मंजिला इमारत के मलबे से एनडीआरएफ और मुंबई फायर बिग्रेड की टीमों ने 21 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था। इमारत गिरने के वक्त लड़की अपने कमरे में थी। कई घंटों तक वह मलबे में दबी रही। उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Tags:    

Similar News