फेसबुक खाते से हो रही ठगी, बीड़ जिले में छह माह में बने 36 नए फर्जी खाते

फेसबुक खाते से हो रही ठगी, बीड़ जिले में छह माह में बने 36 नए फर्जी खाते

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-24 12:48 GMT
फेसबुक खाते से हो रही ठगी, बीड़ जिले में छह माह में बने 36 नए फर्जी खाते

डिजिटल डेस्क, बीड। सोशल मीडिया आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक लोग सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं ।  सोशल मीडिया के जमाने में भारत ही नहीं पूरे विश्व में धोखाधड़ी का दौर शुरू हो गया है । सोशल मीडिया के जरिए लोगों को धोखा देने के कई तरीके हैंं।

सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले फेसबुक अकाउंट के जरिए लोगों को ठगने के मामले अधिक सामने आए हैं है इसके लिए फेसबुक के जरिए आपके अकाउंट से मिलता-जुलता दूसरा अकाउंट बनाकर भी आपकी प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल किया जाता है। फिर आपके दोस्तों से भी आपकी तरह ही बनाए गए दूसरे अकाउंट के जरिए ऑनलाइन पैसे मांगे जाते हैं। फिर इस खाते के माध्यम से एक संदेश भेजा जाता है और एक मोबाइल नंबर भेजा जाता है कि मुझे बहुत पैसे की जरूरत है तो सामने वाले को लगता है कि ये अकाउंट अपने पहचान का है इसलिए पैसा भी भेजा दिया जाता है। पिछले छह माह में जिले में 36 फर्जी खाते बनाकर कई लोगों को ठगा गया है। इसके जरिए पूरे जिले से नहीं बल्कि महाराष्ट्र से ऐसी कई शिकायतें आने लगी है।  पूरे बीड जिले के विभिन्न तालुकाओं से इसी तरह के फेसबुक खाते फर्जी बनाने की शिकायतें अब सामने आ रही हैं। फेसबुक के जरिए 22 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में एक अजनबी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।  मामले में बीड साइबर  क्राइम विभाग मामले की जांच कर रहा है।

 

Tags:    

Similar News