होम लोन की आड़ में लाखों की धोखाधड़ी

होम लोन की आड़ में लाखों की धोखाधड़ी

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-22 07:09 GMT
होम लोन की आड़ में लाखों की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। घर के लिए लोन दिलाने की आड़ में एक व्यक्ति को लाखों रुपए से चूना लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है। बैंक आॅफ महाराष्ट्र के संबंधित अधिकारी सहित सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण शनिवार को बर्डी थाने में दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है।  आरोपियों में मोहन नगर स्थित बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड के जयोकोद्दीन सिद्दीकी, इरफान खान, रमन महेशकर, मोहम्मद अमजद अहमद, घनश्याम कारेमोरे, देवराव इंगोले और बैंक आॅफ महाराष्ट्र के धरमपेठ शाखा का संबंधित अधिकारी शामिल है, जबकि पीड़ित नवीन फूलसुंगे (40) नामक व्यक्ति है। नवीन को डुप्लेक्स फ्लैट खरीदना था।

आरोपियों की मदद से नवीन ने फ्लैट का सौदा 24 लाख 50 हजार रुपए में किया। नवीन के पास इतनी रकम नहीं थी, जिससे आरोपियों ने बैंक अॉफ महाराष्ट्र की धरमपेठ शाखा से घर लोन दिलाने का वादा किया। दस्तावेजों पर नवीन के हस्ताक्षर लिए गए। इसके बाद 26 लाख के लोन की मांग की गई, लेकिन बैंक ने 19 लाख 60 हजार रुपए का ही मंजूर किया। उक्त लोन की रकम अपने खाते में जमा कराई, जबकि इसके पहले लोन मंजूर कराने के लिए नवीन से 4 लाख 90 हजार रुपए लिए गए थे। इसके अलावा भी आरोपियों ने बैंक अधिकारी की मिलीभगत से नवीन के नाम पर अतिरिक्त 6 लाख 40 हजार रुपए उठाए। घटना को 4 जनवरी 2017 से अभी तक अंजाम दिया गया। प्रकरण के उजागर होने से नवीन ने आरोपियों की शिकायत की। मामले की गंभीरता से शनिवार को आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News