धापेवाड़ा उपसा सिंचाई योजना के लिए शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी निधि

धापेवाड़ा उपसा सिंचाई योजना के लिए शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी निधि

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-19 10:33 GMT
धापेवाड़ा उपसा सिंचाई योजना के लिए शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी निधि

डिजिटल डेस्क, नागपुर । विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले  ने कहा कि धापेवाड़ा उपसा सिंचाई योजना चरण-2 प्रकल्प के लिए लगने वाली 85 करोड़ की निधि तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। प्रकल्प का काम तुरंत शुरू करने के निर्देश जलसंपदा विभाग को दिए। अन्य कामों के लिए 35 हेक्टेयर वन जमीन की जरूरत है। इस संबंध में तुरंत प्रस्ताव पेश करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।  गोसीखुर्द प्रकल्प व नेरला और धारगांव उपसा सिंचाई योजना पर भी चर्चा की गई।   इस दौरान गोसीखुर्द उपसा सिंचाई मंडल के  अधीक्षक अभियंता जे. डी.  टाले, गोसीखुर्द प्रकल्प मंडल  नागपुर के अधीक्षक अभियंता अंकुश देसाई,  सिंचाई प्रकल्प अन्वेषण मंडल के अधीक्षक अभियंता जयंत बोरकर, धापेवाड़ा प्रकल्प के कार्यकारी अभियंता पृथ्वीराज फालके, नेरला उपसा सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल फरकड़े आदि उपस्थित थे।  

Tags:    

Similar News