छापा मारकर पुलिस ने महुआ सड़वा किया नष्ट

कार्रवाई छापा मारकर पुलिस ने महुआ सड़वा किया नष्ट

Anita Peddulwar
Update: 2022-06-29 10:34 GMT
छापा मारकर पुलिस ने महुआ सड़वा किया नष्ट

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। तहसील के मोहझरी गांव परिसर के जंगल में महुआ शराब निर्माण के लिए महुआ सड़वा रखने की जानकारी मिलते ही गड़चिरोली पुलिस ने जंगल परिसर में छापामार कार्रवाई कर करीब 1 लाख 4 हजार रुपए का महुआ सड़वा नष्ट किया। वहीं कार्रवाई के दौरान शराब विक्रेता के घर में देसी व महुआ शराब जब्त कर 2 शराब विक्रेताओं के खिलाफ गड़चिरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। नामजद शराब विक्रेताओं के  नाम मोहझरी निवासी संतोष मनोहर शेंडे व काटली निवासी तुमचंद मडावी शामिल हैं।  जानकारी के अनुसार, मोहझरी गांव में पूरी तरह से शराब बिक्री बंद है। लेकिन कुछ शराब विक्रेता चोरी-छिपे महुआ शराब बेच रहे हैं। शराब निर्माण के लिए मोहझरी गांव परिसर के जंगल में सड़वा रखने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जंगल परिसर में छापामार कार्रवाई कर हाथभट्‌टी नष्ट किया गया। वहीं करीब 1 लाख 4 हजार रुपए का महुआ सड़वा नष्ट किया गया।  गड़चिरोली पुलिस थाने के थानेदार अरविंदकुमार कतलाम के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी धनराज चौधरी, स्वप्निल कुलवते, संजय कांबले, सुजाता ठोंबरे ने कार्रवाई की है।  
 
 

Tags:    

Similar News