सिंचाई में व्यस्त महिला पर बाघ ने मारा झपट्‌टा  

गड़चिरोली सिंचाई में व्यस्त महिला पर बाघ ने मारा झपट्‌टा  

Anita Peddulwar
Update: 2022-05-14 12:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क आरमोरी (गड़चिरोली)। देसाईगंज वनविभाग के जंगलों में दो लोगों का शिकार करनेवाले नरभक्षी बाघ ने अब अपना रुख आरमोरी वनक्षेत्र की ओर किया है।  फसलों की सिंचाई करने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। इसमें महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम आरमोरी तहसील के अरसोडा निवासी नलू बाबूराव जांगडे (35) है। इस घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है।  बता दें कि देसाईगंज और आरमोरी तहसील में नरभक्षी बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।  6 मई से चंद्रपुर जिले के ताड़ोबा की 9 सदस्सीय शॉर्प शूटर की टीम देसाईगंज वनविभाग के जंगलों की खाक छान रही है। 40 ट्रैप कैमरे लगाए जाने के बाद भी अब तक बाघ को पकड़ने में यह टीम सफल नहीं हो पाई है।

फलस्वरूप ग्रामीणों समेत राजनीतिक पार्टी के नेताओं में भी असंतोष की लहर है। गत 14 अप्रैल को महुआ फूल सकंलित कर रहे कुरूड़ निवासी मधुकर मोतीराम मेश्राम पर नरभक्षी बाघ ने हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जबकि 3 मई को चोप (कोरेगांव) निवासी अमित सोमेवर नाकाडे नामक युवक पर भी बाघ ने हमला किया। इसमें अमित की मृत्यु हो गयी और  अब इसी नरभक्षी बाघ ने शुक्रवार  सुबह  खेत में काम कर रही काम कर रही नलू जांगडे पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इस समय अन्य खेतों में मौजूद कुछ किसानों ने बाघ को भगाने का पुरजोर प्रयास किया। लेकिन इस हमले में नलू की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने घटना की शिकायत वनविभाग को देते ही वनकर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर  पंचनामा किया। इस बीच अरसोडा के ग्रामीणों ने मृत महिला के परिजनों को वित्तीय सहायता देने की मांग की है। 
 

 

Tags:    

Similar News