गड़चिरोली : दो महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

कार्रवाई गड़चिरोली : दो महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2022-11-21 08:45 GMT
गड़चिरोली : दो महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  पिछले 15 दिनों से गड़चिरोली शहर पुलिस ने  शहर के विभिन्न वार्ड समेत तहसील के अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जिसका नतीजा वर्तमान स्थिति में शहर में कही पर भी शराब नहीं मिल रही है फलस्वरूप अब स्थानीय शराब विक्रेता शराब की तस्करी करना शुरू कर दिया है। इस बीच रविवार को चंद्रपुर जिले में रापनि की एसटी-बस से दो महिलाओं द्वारा शराब तस्करी की जा रही थी। शहर पुलिस के डीबी दस्ते को जानकारी मिलते ही पथक के कर्मचारियों ने बाजार चौक स्थित फुटका देऊल के पास जाल बिछाकर एसटी से शराब की तस्करी करने वाली दो महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रणिल गिल्डा व थानेदार अरविंदकुमार कतलाम के मार्गदर्शन में तथा सहायक पुलिस निरीक्षक चेतनसिंह चव्हाण के नेतृत्व में डीबी पथक के धनंजय चौधरी, स्वप्निल कुड़ावले, परशुराम हलामी, सचिन आड़े व महिला पुलिस कर्मी सुजाता ठोंबरे ने की। गिरफ्तार महिला शराब विक्रेताओं में गड़चिरोली शहर की नेहरू वार्ड निवासी उषा राजू भोयर (50) और कुंदा हरिदास भोयर (40) का समावेश है। ये दो महिला शराब तस्कर चंद्रपुर जिले से रापनि की बस से शराब की तस्करी कर रहीं थी। इसकी गोपनीय जानकारी मिलते ही डीबी पथक ने जाल बिछाकर दोनों महिलाओं को शराब के साथ रंगेहाथ पकड़ा। इस समय पुलिस ने महिला तस्करों के पास से कुल 18 हजार रुपए की देशी शराब की 300 बोतलें जब्त की। आरोपियों  खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।  

Tags:    

Similar News