शिक्षकों को कोरोना टीका के लिए मुख्यमंत्री से मांग करेंगी गायकवाड़

शिक्षकों को कोरोना टीका के लिए मुख्यमंत्री से मांग करेंगी गायकवाड़

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-11 18:19 GMT
शिक्षकों को कोरोना टीका के लिए मुख्यमंत्री से मांग करेंगी गायकवाड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में स्कूली शिक्षकों के लिए भी कोरोना टीका उपलब्ध कराने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखेंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों को भी कोरोना वैक्सीन लगाया जाना चाहिए।

शिक्षक विधायक कपिल पाटील ने विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधि व विधानमंडल के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कोरोना टीका उपलब्ध कराने की मांग की थी। पाटील ने कहा था कि जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर आने का खतरा बढ़ रहा है उसे देखते हुए फ्रंट लाईन वर्कर की संख्या बढ़ाने की जरुरत है। जिससे शिक्षकों को भी कोराना टीका लगाया जा सके।   

इस संदर्भ में स्कूली शिक्षामंत्री ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा कि वे मुख्यमंत्री से मांग करेंगी कि शिक्षकों को कोरोना टीका उपलब्ध कराने पर विचार किया जाए। राज्य में करीब 6 लाख स्कूली शिक्षक हैं। गौरतलब है कि बीते जनवरी माह में स्कूल खुलते ही औरंगाबाद में दो शिक्षक पॉजिटिव पाए गए थे।

Tags:    

Similar News