मनोरंजन केन्द्र की आड़ में चल रहा था जुआ अड्‌डा, 17 पकड़ाए

मनोरंजन केन्द्र की आड़ में चल रहा था जुआ अड्‌डा, 17 पकड़ाए

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-22 08:29 GMT
मनोरंजन केन्द्र की आड़ में चल रहा था जुआ अड्‌डा, 17 पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनोरंजन केंद्र की आड़ में संचालित जुआ अड्डे पर अपराध शाखा के यूनिट क्र.3 के दस्ते ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान 17 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है। उनसे नकदी समेत 1 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। कपिल नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। 

ये हैं आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में राजू पाल मोमिनपुरा, अब्दुल अलीम अब्दुल अजीज, अफरोज खान दोनों महेंद्र नगर, लटारू बोरकुटे जागनाथ बुधवारी, मोहम्मद खलीम जलील अंसारी संघर्ष नगर, नवाब उर्फ नब्बू अशरफी यादव नगर, मुजबीर अहमद कामठी, आकाश गुप्ता चिखली बस्ती कलमना, मोहम्मद सलीम अब्दुल सकुर पीली हवेली कामठी, जावेद खान मोमिनपुरा, मोहम्मद नसीर उल बसर इस्माइलपुरा कामठी, सैयद समीर सैयद अशरफ भांजी मंडी कामठी, मोहम्मद शाहीद जैनुल आफदीन मोमिनपुरा, अब्दुल रहीम अब्दुल करीम कामठी, प्रशांत वामन धकाते गोलीबार चौक, शेख ऐतशाम कामठी और मुकेश गौरखेडे रमा नगर कामठी निवासी हैं।

किराए का कमरा लिया था
रविवार और सोमवार की दरमियानी रात में अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी राजू पाल और अब्दुल अलीम बहुजन सांस्कृतिक और मनोरंजन मित्र मंडल के नाम से जुआ अड्डा संचालित करते हैं। इसके लिए उन्होंने कामठी रोड पर पीली नदी के पास सूरज महाजन नामक व्यक्ति के मकान में किराए से कमरा लिया है। उसके बाद पुलिस ने मकान को घेर कर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से नकदी, ताश पत्ते आदि 1 लाख 70 हजार 460 रुपए का माल जब्त किया गया है। 

लॉकडाउन में भी शुरू था
यह जुआ अड्डे लंबे समय से संचालित हो रहा था। पता चला है कि लॉकडाउन में भी धड़ल्ले से शुरू था। कोरोना संक्रमण का खतरा होने के बाद भी कोई सोशल डिस्टेंस नहीं रखा जा रहा था और न ही कोई मास्क पहनता था। निरीक्षक विनोद चौधरी, सहायक निरीक्षक पंकज धाडगे, प्रशांत लांडे, अरुण धर्मे, श्याम कडु, शेख फिरोज और राजू पोतदार ने कार्रवाई की है।

Tags:    

Similar News