टैंकर की चपेट में आकर गणेश भक्त की मौत, भड़के लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

टैंकर की चपेट में आकर गणेश भक्त की मौत, भड़के लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Tejinder Singh
Update: 2018-09-13 16:27 GMT
टैंकर की चपेट में आकर गणेश भक्त की मौत, भड़के लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में उस वक्त बवाल हो गया जब भगवान गणेश की मूर्ति ले जा रहे एक भक्त को टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में कमलेश बिंदे नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। धणीवबाग इलाके में हुए इस हादसे के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया और लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। गुरूवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर कमलेश मूर्ति लेकर सड़क किनारे से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। कमलेश को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इससे नाराज गांववालों ने चक्का जाम कर दिया और नारेबाजी करते हुए वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे। काफी देर कर सड़क पर जाम लगने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने भीड़ को तितर बितर करने ले लिए लाठी चार्ज का सहारा लिया। वालीव पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर भरत जाधव ने बताया कि हालात पर काबू पा लिया गया है। मामले में आरोपी टैंकर ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत वालीव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

Similar News