कनार्टक सहित महाराष्ट्र में चोरी, सेंधमारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

माल सहित 2 आरोपी पकड़ाए कनार्टक सहित महाराष्ट्र में चोरी, सेंधमारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Anita Peddulwar
Update: 2022-08-05 10:41 GMT
कनार्टक सहित महाराष्ट्र में चोरी, सेंधमारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। कर्नाटक सहित महाराष्ट्र के अनेक जिलो में सेंधमारी कर माल उड़ाने वाले गिरोह का हिंगोली एलसीबी ने भंडाफोड कर दो आरोपियो को माल के साथ पकड़ा।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनो से हिंगोली जिले में अनेक जगहो पर सेंधमारी कर माल उड़ाने के बाद पुलिस अधीक्षक एम.राकेश कलासागर ने हिंगोली एलसीबी को चोरों को धरने की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस निरीक्षक उदय खंडेराय के मार्गदर्शन में हिंगोली एलसीबी के दस्ते ने चोरी वाले जगहों का निरीक्षण कर, गोपनीय सूत्रों तथा साइबर सेल की सहायता से चोरों की शिनाख्त की

। प्रकरण में परभणी शहर के दरगाह रोड पर कुर्बानीशाह नगर निवासी शेख खयुम शेख रफिक और शेख रहिम उर्फ शेरा शेख चांद को धर लिया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हिंगोली जिले के बसमत, हिंगोली ग्रामीण, सेनगांव सहित परभणी, चालीसगांव, आष्टी, औरंगाबाद तथा कर्नाटक के अनेक जगहों पर हुई चोरियों में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की। आरोपियों से सोने-चांदी के गहने, नगदी 55 हजार रुपए ऐसे कुल 1 लाख, 66 हजार, 2 सौ रुपऐ का माल  जब्त किया गया। उक्त कारवाई पुलिस अधीक्षक राकेश कलासागर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत काले, सहायक पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक उदय खंडेराय, सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील गोपीनवार, राजेश मलपिल्लू, जमादार भगवान आडे, किशोर कातकडे, किशोर सावंत, आकाश टापरे, विठ्ठल काले, नितीन गोरे, ज्ञानेश्वर सालवे, तुषार ठाकरे, शेख जावेद, शेख शकील ने की।

   
 

Tags:    

Similar News