गैंगस्टर विजय यादव पर 30 हजार का इनाम घोषित, डबल मर्डर का है आरोपी

गैंगस्टर विजय यादव पर 30 हजार का इनाम घोषित, डबल मर्डर का है आरोपी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-09 15:56 GMT
गैंगस्टर विजय यादव पर 30 हजार का इनाम घोषित, डबल मर्डर का है आरोपी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। सरेराह कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और प्रॉपर्टी डीलर कुक्कू पंजाबी की गोली मारकर हत्या करने वाला गैंगस्टर विजय यादव अब भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी विजय यादव दो साल से फरार है। पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम ही साबित हुई। फरार कुख्यात बदमाश विजय यादव की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया किया है।

गोली मारकर कर दी निर्मम हत्या
उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली अंतर्गत कुम्भारे हैल्थ क्लब के पास चेरीताल में दिनाँक 4-1-17 को रात्रि लगभग 10 बजे अज्ञात आरोपियों के द्वारा राजू उर्फ राजेन्द्र मिश्रा एवं कक्कू उर्फ रंजीत सिडाना (पंजाबी) की  गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, सूचना पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 8/17 धारा 302, 34 भादवि, एवं 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पहले 10 हजार रुपए का इनाम किया था घोषित
विवेचना में आरोपी विजय यादव द्वारा पुराने विवाद को लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया था। विजय यादव घटना दिनाँक से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा पूर्व में 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था । आरोपी विजय यादव थाना गोरखपुर के अपराध क्रमांक 811/14, धारा 307, 294, 323, 506, 120 बी 34 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट में भी वांछित है।  विजय यादव को गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी, लेकिन आज दिनाँक तक पकड़ा नहीं गया।

बढ़ायी गई इनाम की राशि
उक्त प्रकरणों की गम्भीरता के दृष्टिगत विवेक शर्मा (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर द्वारा फरार विजय यादव की गिरफ्तारी करेगा या करवायेगा, या सूचना देगा जिससे आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे 30,000 रुपये (तीस हजार रूपये) के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Tags:    

Similar News