गरबे के रंग में रंगा शहर, मां की भक्ति में डूबे भक्त, पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

गरबे के रंग में रंगा शहर, मां की भक्ति में डूबे भक्त, पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-15 13:11 GMT
गरबे के रंग में रंगा शहर, मां की भक्ति में डूबे भक्त, पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। गरबे के रंग में पूरा शहर रंग गया। मां के भक्तिमय गीतों पर भक्तों ने जमकर गरबा किया। गरबा तीन दिनों तक चले गरबा उत्सव का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। मौका था पहली बार रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बॉलीवुड डांडिया उत्सव का। सारेगामा फेम बॉलीवुड गायक शहजाद प्रिंस और गायिका सृष्टि बार्लेवार के गरबा गीतो ने शमा बांध दिया, जिनके गीतों पर डांडिया उत्सव पहुंचे सभी गरबा प्रेमियों ने जमकर गरबा किया। रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बॉलीवुड डांडिया उत्सव का 14 अक्टूबर की रात समापन किया गया।

जमकर लिया आनंद
शाम 7 बजे से प्रारंभ बॉलीवुड डांडिया उत्सव के समापन रात में गरबा प्रेमियों ने समापन तक गरबा का आनंद लिया। बॉलीवुड डांडिया उत्सव के समापन में बतौर अतिथि सीआरपीएफ कमांडेट रघुवंश कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर शरद जैन, एसडीओपी विजय डाबर और वरिष्ठ पत्रकार अतुल वैद्य के आतिथ्य में किया गया। रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के बॉलीवुड डांडिया उत्सव के समापन की रात गायक कलाकार शहजाद प्रिंस और गायिका सृष्टि बार्लेकर के गरबा गीतों पर गरबा प्रेमियों ने गरबा का जमकर आनंद लिया।

किया पुरस्कृत
बॉलीवुड डांडिया उत्सव के बम्फर प्राईज विनर रहे होमराज और यामिनी बॉलीवुड डांडिया उत्सव के समापन के बाद तीन दिवसीय गरबा प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को आयोजक संस्था रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा बेस्ट परफारमेंस पर पुरस्कृत किया गया। जिसमें बम्फर प्राईज विनर होमराज पटले और यामिनी बनवाले रहे। जिन्हें हैप्पी हॉलिडे की ओर से 2 रात और 3 दिन का गोवा टूर पैकेज मिला है।

इन्होंने दिया बेस्ट परफारमेंस
बॉलीवुड डांडिया उत्सव के तीन दिवसीय गरबा प्रतियोगिता में तीन दिनो तक बेस्ट परफारमेंस देने वाले प्रतिभागियों को भी आयोजक संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखा गया। प्रतिभागियों का कहना है कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए, इससे जहां प्रतिभा को मंच मिलता है, तो वहीं शहर में भक्तिमय महौल रहता है।

Similar News