अब शहर में पहली बार गार्डन के आसपास नजर आएंगे उद्यान रक्षक, रखेंगे नजर

अब शहर में पहली बार गार्डन के आसपास नजर आएंगे उद्यान रक्षक, रखेंगे नजर

Anita Peddulwar
Update: 2018-11-21 06:50 GMT
अब शहर में पहली बार गार्डन के आसपास नजर आएंगे उद्यान रक्षक, रखेंगे नजर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के गार्डन व उसके आस-पास में अब उद्यान रक्षक नजर रखेंगे। पुलिस उपायुक्त नीलेश भरणे ने नागपुर शहर पुलिस आयुक्त डाॅ. भूषणकुमार उपाध्याय के मार्गदर्शन में एक अनोखी पहल की है। सक्करदरा क्षेत्र के  दत्तात्रय नगर के बगीचे के लिए उद्यान रक्षक बनाए गए हैं। इसके लिए 30 सदस्यों वाली एक समिति गठित की गई है, जिसमें 6 उपसमितियां हैं, जो बगीचे के आस-पास होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके साथ यह सभी उद्यान बचाने, स्वच्छता व पर्यावरण को सुरक्षित रखने, बगीचे के आस-पास यातायात बाधित न होने पाए इसका भी ध्यान रखेंगे।

बगीचे के पास अंडे के ठेले, चायनीज व नशेडियों का जमावड़ा होने पर भी निगरानी रखेंगे। बगीचे में आने वाली युवतियों से छेड़खानी, बगीचे के अंदर छेड़खानी करने वालों पर नजर रहेगी। बगीचे में लाइट, टंकी, बाथरूम, पेड़ पौधे की  व्यवस्था व बगीचे में टहलने आने वाले वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने का कार्य उद्यान रक्षक करेंगे। यह नया कार्यक्रम प्रायोगिक स्तर पर पहली बार शहर दत्तात्रय नगर गार्डन में किया गया है। इस कार्यक्रम में नगर सेवक महाकालकर, नागेश सहारे, रितु मोहाडीकर, वृशाली ठाकुर, आईएमए के महाराष्ट्र सचिव आशीष डिसवाल, हाईकोर्ट  बार ट्रेजरर देवेंद्र पात्रीकर  व पुलिस उपायुक्त नीलेश भरणे, सहायक पुलिस आयुक्त कापगते व सक्करदरा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीपान पवार अादि प्रमुखता से उपस्थित थे। इस दौरान बगीचे में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में शामिल होने वाले नागरिकों की ईसीजी, बीपी, शुगर, नेत्र आदि की जांच की गई। बगीचे में जांच की रिपोर्ट दी गई।

गार्डन में उद्यान रक्षक फेरीवाले, यातायात, योग, महिला, वरिष्ठ नागरिक, स्वच्छता, जागरूकता समिति बनाई गई है। उद्यान रक्षक समिति की ओर से हर शनिवार को शाम में नागरिकों के जनहित समस्या पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें पुलिस का सहयोग, उद्यान रक्षक समिति को रहेगा। इस दौरान महिला विषयी कानून, प्लास्टिक व पर्यावरण संबधित जनजागृति, वरिष्ठ नागरिकों के विषय में कानून, समाज कल्याण विभाग के विविध उपक्रम, एनआईटी, एनएमसी आदि के  विविध उपक्रम, सेल्फ डिफेन्स व अन्य कार्यक्रम होंगे। बगीचे में बीट चौकी की शुरुआत की गई है। 
 

Similar News