गेट 2021: ऑनलाइन मॉक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं

गेट 2021: ऑनलाइन मॉक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-27 12:17 GMT
गेट 2021: ऑनलाइन मॉक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), बॉम्बे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के लिए मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है। GATE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, gate.iitb.ac.in के जरिए मॉक टेस्ट हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए साइन इन करना होगा।

2 नए सब्जेक्ट भी शामिल
इंस्टीट्यूट ने वेबसाइट पर विभिन्न विषयों के लिए मॉक टेस्ट का लिंक उपलब्ध कराया गया है। इस साल पहली बार कैंडिडेट्स को एक से ज्यादा सब्जेक्ट के लिए टेस्ट में शामिल होने की अनुमति होगी। इसके अलावा IIT बॉम्बे ने इस बार दो नए सब्जेक्ट एनवायर्नमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग और ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंसेज की भी शुरुआत की है। मॉक टेस्ट के जरिए कैंडिडेट्स कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) की प्रोसेस को समझ सकते हैं।

Tags:    

Similar News