महाराष्ट्र : हर जिले में खुलेगा गौवंश सेवा केंद्र, सूखे में जानवरों को मिलेगा चारा

महाराष्ट्र : हर जिले में खुलेगा गौवंश सेवा केंद्र, सूखे में जानवरों को मिलेगा चारा

Tejinder Singh
Update: 2018-11-13 13:13 GMT
महाराष्ट्र : हर जिले में खुलेगा गौवंश सेवा केंद्र, सूखे में जानवरों को मिलेगा चारा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति के दौरान जानवरों का चारा हर जिले के गोवर्धन गोवंश सेवा केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। गोवंश सेवा केंद्रों से किसान अपने जानवरों के लिए चारा लेकर जा सकेंगे। मंगलवार को प्रदेश के पशुपालन मंत्री महादेव जानकर ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के 34 जिलों में निजी संस्थाओं को गोवंश सेवा केंद्र शुरू करने की मंजूरी प्रदान कर चुकी है। इसके लिए हर जिले गोवंश सेवा केंद्र को एक-एक करोड़ रुपए भी स्वीकृत किए जा चुके हैं। सूखे के समय में चारा उपलब्ध कराने के लिए गोवंश सेवा केंद्रों की मदद ली जाएगी। जानकर ने कहा कि राज्य के जलसंसाधन विभाग की खाली पड़ी जमीनों पर चारा उगाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार जानवरों के लिए चारा और पानी की कमी नहीं होने देगी।

चारा व्यवस्था के लिए मंत्रियों की समिति
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जानवरों के चारे की उपलब्धता के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में शिवसेना के मंत्रियों ने चारा छावनी शुरू करने का विरोध किया। इसके बाद जानवरों को चारा उपलब्ध कराने के संबंध में उचित फैसला करने के लिए मंत्रियों की तीन सदस्यीय समिति गठित की गई। इस समिति में प्रदेश के राजस्व तथा राहत व पुनर्वसन मंत्री चंद्रकांत पाटील, पुशपालन मंत्री महादेव जानकर और परिवहन मंत्री दिवाकर रावते शामिल हैं। मंत्री जानकर ने कहा कि राज्य में चारा छावनी के बजाय जानवरों को चारा उपलब्ध कराने के लिए तीन विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। इसमें चारा डिपो शुरू करने, चारा खरीदने के लिए किसानों के बैंक खाते में पैसे जमा करने और जानवरों तक सीधे चारा पहुंचाने का विकल्प है। जानकर ने कहा कि यदि चारा डिपो शुरू करने का फैसला हुआ तो हर तहसील और राजस्व सर्कल स्तर पर चारा डिपो शुरू हो किया जाएगा। जानकर ने बताया कि चारा के लिए सीधे किसानों के बैंक में पैसे जमा कराने के लिए 10 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।  

Similar News