बैंक में रुपए गिन रही युवती के रूपए छीनकर भागे बदमाश, एक को दबोचा

बैंक में रुपए गिन रही युवती के रूपए छीनकर भागे बदमाश, एक को दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-19 08:10 GMT
बैंक में रुपए गिन रही युवती के रूपए छीनकर भागे बदमाश, एक को दबोचा

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत माधवगढ़ में 2 बदमाशों ने बैंक के अंदर बैठी महिला के रुपए छीनकर दौड़ लगा दी, जिससे परिसर में हड़कम्प मच गया। इस दौरान लोगों ने पीछा कर एक को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनीता रावत पति उमेश कुमार 22 वर्ष निवासी आनंदगढ़ थाना ताला अपने मायके सेमरी आई थी। वहां से पिता रामबहोर रावत के साथ स्टेट बैंक की माधवगढ़ शाखा पहुंचकर अपने खाते से 45 हजार रूपए निकाले और वहीं बैठकर नोट गिनने लगी। कुछ रूपए उसने पर्स में रख दिए, जबकि 19 हजार हाथ में लिए रही। इसी दौरान 2 बदमाश पिता-पुत्री के पास गए, जिनमें से एक ने फार्म भरने के लिए पेन मांगते हुए अधेड़ का ध्यान भटका दिया। जबकि दूसरा युवक रूपए छीनकर भाग निकला। पीछे-पीछे उसका साथी भी चम्पत हो गया। उनकी करतूत से सकते में आई अनीता ने शोर मचाया तो रामबहोर समेत कई लोग बदमाशों के पीछे दौड़ पड़े। कुछ दूर तक खदेड़कर एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान मोनू खान पुत्र गुलाम खान 26 वर्ष निवासी मैहर के रूप में की गई लेकिन उसके पास से रूपए बरामद नहीं हुए।
पब्लिक ने की पिटाई, फिर पुलिस के हवाले किया
पब्लिक ने आरोपी की जमकर खबर लेने के बाद डायल 100 पर सूचना देते हुए पुलिस को बुला लिया। तब मौके पर गए पुलिसकर्मी आरोपी मोनू को हिरासत में लेकर थाने ले आए, जहां पूछताछ में उसने फरार साथी का नाम जावेद खान पुत्र मिस्कीन खान निवासी देवीजी रोड मैहर बताया। दोनों बदमाश लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल से बैंक पहुंचे थे। काफी देर तक रेकी करने के बाद युवती पर नजर पड़ी तो हाथ मार दिया। पकड़े गए युवक  से मिले सुराग पर उसके साथी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं, वहीं बैंक के बाहर खड़ी बाइक को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया गया। बताया गया है कि पीडि़ता ने इलाज के लिए रूपए निकाले थे।

 

Similar News