सोना-चांदी रिकार्ड ऊंचाई पर, लगातार उछाल जारी

सोना-चांदी रिकार्ड ऊंचाई पर, लगातार उछाल जारी

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-23 06:29 GMT
सोना-चांदी रिकार्ड ऊंचाई पर, लगातार उछाल जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  लाॅकडाउन के बाद शहर के सर्राफा बाजार में सोना रोज नया रिकार्ड बना रहा है, वहीं चांदी रिकार्ड तोड़ने के रास्ते पर है। बुधवार को नागपुर के सर्राफा बाजार में सोना 412 रुपए की बढ़त के साथ 52,221 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 5150 रुपए की बढ़त लेकर 63,345 रुपए प्रति किलो के स्तर को छू गई। लॉकडाउन के बाद से दोनों धातुओं की कीमतों में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है। लाॅकडाउन के बाद से अब तक सोने में लगभग 11,000 रुपए और चांदी में 25000 रुपए का उछाल आया है। 18 मार्च को शहर में सोना 41,700 रुपए बिका था, जबकि चांदी 38700 रुपए प्रति किलो बिकी थी। अब चांदी ने सोने को पछाड़ दिया है। इससे पहले 8 साल पहले चांदी 65000 रुपए प्रति किलो के स्तर तक पहुंच चुकी है। दाम में लगातार  आ रहे उछाल को देखकर लगता है कि इसी सप्ताह चांदी अपने पुराना रिकार्ड तोड़ देगी।  सर्राफा व्यापारी दिवाली तक सोने के भाव 70000 रुपए तक जाने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। 
 

Tags:    

Similar News