गुड न्यूज : जनवरी के पहले सप्ताह तक नागपुर को भी मिल सकती है वैक्सीन

गुड न्यूज : जनवरी के पहले सप्ताह तक नागपुर को भी मिल सकती है वैक्सीन

Tejinder Singh
Update: 2020-12-09 04:29 GMT
गुड न्यूज : जनवरी के पहले सप्ताह तक नागपुर को भी मिल सकती है वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का टीका (वैक्सीन) दिसंबर के अंत या जनवरी के पहले सप्ताह तक उपलब्ध हो सकता है। मेडिकल क्षेत्र के डॉक्टर, नर्स, कोरोना योद्धाओं और गंभीर मरीजों को प्राथमिकता से टीका लगाया जाएगा। इस बाबत  जिलाधिकारी ने बचत भवन में कोरोना वायरस नियोजन के  जिला टास्क फोर्स के साथ समीक्षा बैठक की और तैयारियों से संबंधित जानकारी दी। 

2,661 टीकाकरण केंद्र बनेंगे : जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण की मुहिम शहर व ग्रामीण स्तर पर चलानी है। जिले के सभी अस्पतालों को उनके डॉक्टर व नर्सों का नाम पंजीकृत करना है। एलोपैथी के अलावा आयुर्वेदिक आैर होमियोपैथी के भी डॉक्टर व नर्स भी इसमें शामिल हैं। जिले भर में टीकाकरण की जिम्मेदारी 597 स्वास्थ्यकर्मियों पर होगी। इसमें मनपा के 209 व ग्रामीण के 388 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। जिले में कुल 2 हजार 661 जगह टीकाकरण केंद्र तैयार किए जाएंगे। मनपा सीमा में 902 आैर ग्रामीण क्षेत्र में 1 हजार 759 केंद्र होंगे। टीका लगाने वालों की आरटीपीसीआर जांच होगी। जो टीका लेगा, उसे आधा घंटा केंद्र पर ठहरना होगा। 

Tags:    

Similar News