मैहर में मालगाड़ी हुई बेपटरी, पांच घंटे प्रभावित रहा रेल यातायात

मैहर में मालगाड़ी हुई बेपटरी, पांच घंटे प्रभावित रहा रेल यातायात

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-01 12:01 GMT
मैहर में मालगाड़ी हुई बेपटरी, पांच घंटे प्रभावित रहा रेल यातायात

डिजिटल डेस्क, कटनी। यहां एक मालगाड़ी आज सुबह बेपटरी हो जाने से लगभग पांच घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा। दोपहर दो बजे के बाद ही यातायात सामान्य हो पाया। इस संबंध में बताया गया है कि मैहर के अप लाइन से यार्ड के लिए जा रही बाक्स एन. मालगाड़ी क्रमांक एसई-120702/60468 सोमवार सुबह नौ बजे अचानक तेज आवाज के साथ लहराकर बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के बेपपटरी होने से कटनी-सतना रेल मार्ग के अप लाइन में पांच घंटे यातायात बाधित हुआ। जिससे आधा दर्जन से अधिक यात्री टे्रनें प्रभावित हुईं।

मालगाड़ी के वैगन पलटने से आउटर और यार्ड लाइन के सिग्रल भी उखड़ गए। यार्ड में कार्य कर रहे कर्मचारी भी इस घटना में बाल-बाल बचे।  स्टेशन मास्टर को सीएंडडब्ल्यू स्टाफ द्वारा इस घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी कंट्रोल को लगते ही  वरिष्ठ रेलवे अधिकारी सहित एनकेजे से दुर्घटना राहत दल भी घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। सुरक्षा के तहत इस लाइन पर आवाजाही को रोका गया।

पांच घंटे प्रभावित रहा रेल यातायात
सोमवार सुबह लगभग नौ बजे अप लाइन पर मालगाड़ी पटरी से उतरने की वजह से अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा। एनकेजे से पहुंचे क्रेन और दुघटना राहत दल द्वारा पांच घंटे चले कसर्य के बाद अप लाइन पर रेल परिचालन बहाल हुआ। इस दौरान ट्रेन क्रमांक 12361 आसनसोल-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे, 12150 पटना-पुणे सुपरफास्ट 4 घंटे, 13201 राजेंद्र नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल जनता एक्सप्रेस 2 घंटे, 51674 सतना-इटारसी पेसेंजर 3 घंटे, 01666 अगरतला-हबीबगंज 8 घंटे सहित मालगाडिय़ों की समय सारिणी प्रभावित रही। रेलवे ने घटना की जांच शुरु कर दी है। मालगाड़ी  बेपटरी होने से लगभग पांच घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा। दोपहर दो बजे के बाद ही यातायात सामान्य हो पाया।

इनका कहना है
घटना यार्ड में मालगाड़ी जाते समय हुई है। घटना के कारणों की जांच वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में होगी।  
जी.गुप्ता, सीपीआरओ

 

Similar News