कोयले से लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, 4 घंटे दिल्ली लाइन रही ठप, स्टेशनों पर रोकी गई ट्रेनें

कोयले से लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, 4 घंटे दिल्ली लाइन रही ठप, स्टेशनों पर रोकी गई ट्रेनें

Tejinder Singh
Update: 2018-11-26 15:25 GMT
कोयले से लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, 4 घंटे दिल्ली लाइन रही ठप, स्टेशनों पर रोकी गई ट्रेनें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोमवार को उपराजधानी से इटारसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी घाट सेक्शन में बेपटरी हुई। मालगाड़ी को सहारा देनेवाले दो बैकर भी बेपटरी हो गए थें। वहीं मालगाड़ी का संपर्क ओएचई से टूट गया था। घटना के तुरंत बाद दिल्ली की ओर जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ियों को स्टेशनों पर ही रोका गया था। घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर रिलीफ वैन घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद मरम्मत कार्य आरंभ किया। करीब 4 घंटे लाइन ठप रही। हालांकि इस बीच दूसरी लाइन से गाड़ियों का आवागमन जारी रहा।

दोपहर करीब 2 बजे नागपुर से निकली कोयले भरी मालगाड़ी मरामझरी के पास बेपटरी हो गई थी। मरामझरी घाट सेक्शन रहने से दो बैकरों की मदद से इसे चढ़ाई पर सर्पोट दिया जा रहा था। तकनीकि खामी के कारण दोनों बैकर के साथ गाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया। वहीं इंजन से लगा ओवर हैड वायर का कनेक्टर भी सरक गया था। इस बीच दिल्ली लाइन से आनेवाली गाड़ी नंबर 12967 मद्रास-जयपुर एक्सप्रेस को बरसाली में ही सूचना देकर रोका गया। वहीं ट्रेन नंबर 12615 मद्रास-नई दिल्ली एक्सप्रेस को आमला में रोकने के लिए कहा। इसके अलावा चैन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडू एक्सप्रेस, हैद्राबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस व बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई। उक्त गाड़ियां डेढ़ से दो घंटे तक देरी से चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा

Similar News