पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन , लोगों में भय

हादसा पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन , लोगों में भय

Anita Peddulwar
Update: 2022-03-09 09:40 GMT
पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन , लोगों में भय

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस(चंद्रपुर)। राजीवरतन रेलवे गेट से कुछ ही दूरी पर मालगाड़ी ट्रेन का इंजन के सामने के दो पहिये पटरी से नीचे उतरने की घटना घटी। प्राप्त जानकारी अनुसार, ताड़ाली से घुग्घुस न्यू कोल साइडिंग की ओर आ रही मालगाड़ी ट्रेन क्रमांक 24606 के इंजन के सामने के दो चक्के ट्रैक नंबर 5 की पटरी से नीचे उतर गए। इंजन धीमी गति से चल रहा था, इसलिए इंजन के ड्राइवर द्वारा इंजन पर जल्द ही नियंत्रण कर लिया गया। यदि ट्रेन की गति तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले भी तकनीकी खराबी व अन्य कारणों के कारण कई बार ट्रेन पटरी से उतरने घटना घट चुकी है।

लोगों में अब ट्रेन को लेकर भय का वातावरण निर्माण हो रहा है।  इसके चलते जल्द से जल्द पटरी, तकनीकी खराबी व अन्य कारणों का निवारण करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है। सुबह के समय यह हादसा होने के कारण राजीव रतन चौक के रेलवे गेट के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। इंजन पटरी से उतरने के बाद ताड़ाली से दूसरे इंजन को लाकर पुराने इंजन को डिस्कनेक्ट कर नए इंजन को जोड़ा गया। इसमें लगभग 1 से 2 घंटे का समय लगा, जिसके कारण लोगों को इस घटना के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ज्ञात हो कि, जिले में ऐसे घटनाएं बढ़ती जा रही हंै। विगत दिनों ही ताड़ाली के पास इंधन खाली कर वापस जा रही इंधन मालगाड़ी के दो डिब्बे से उतर गए थे। ऐसी घटनाएं बढ़ने के चलते रेलवे के मेटेनन्स विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हंै। 

 

Tags:    

Similar News