ग्रामीण क्षेत्रों में ITI खोलना सरकार का लक्ष्य : राजीव प्रताप रूडी

ग्रामीण क्षेत्रों में ITI खोलना सरकार का लक्ष्य : राजीव प्रताप रूडी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-03 11:03 GMT
ग्रामीण क्षेत्रों में ITI खोलना सरकार का लक्ष्य : राजीव प्रताप रूडी

डिजिटल डेस्क, भोपाल. केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले जाए। ये कहना है केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी का। प्रशासन अकादमी में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री रूडी ने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि वो ग्रामीण इलाकों में आईटीआई के लिए भवन अधोसरंचना उपलब्ध कराए।

रूडी ने बताया कि आईटीआई खोलने और चलाने के लिए सरकार इस शर्त पर अनुदान दे रही है कि उनमें प्रशिक्षण लेकर निकलने वाले कम से कम 70 बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराए। कोई बच्चा अगर किसी कंपनी में अप्रेंटिस भी करता है तो हम उसे रोजगार मिलना मानते हैं। रूडी ने आगे बताया कि केंद्र सरकार भोपाल, बैंगलोर और नई दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 323 करोड़ रूपए की औद्योगिक प्रशिक्षण की योजना चलाने जा रहा है। इसके साथ ही सरकार ने मालियों को भी प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत भी मौजूद थे।

Similar News