अकोला से खुले बाजार में जाने वाला सरकारी अनाज जब्त

कार्रवाई अकोला से खुले बाजार में जाने वाला सरकारी अनाज जब्त

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-22 10:05 GMT
अकोला से खुले बाजार में जाने वाला सरकारी अनाज जब्त

डिजिटल डेस्क, आलेगांव। विशेष दल ने एक गुप्त जानकारी के आधार पर आलेगांव परिसर में छापामार कार्रवाई करते हुए 32 कट्‌टे चावल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ चान्नी पुलिस थाने में ईसी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में कार्यान्वित विशेष दल प्रमुख विलास पाटील अपने सहयोगियों के साथ चान्नी पुलिस थाने की सीमा में गस्त लगा रहे थे। इसी बीच उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि आलेगांव के मोमिनपुरा निवासी 38 वर्षीय शेख नफान शेख अनवर ने अपने घर में बडे पैमाने पर सरकारी चावल संग्रहित कर रखा है।

इस जानकारी के आधार पर दल ने छापामार कार्रवाई कर मकान की तलाशी ली। जांच में दल को मकान से 32 बोरे सरकारी चावल मूल्य 64 हजार रूपए का मिला। दल ने प्राथमिक कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ जीवनात्मक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत शिकायत दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने सरकारी चावल संग्रहित कर उसे खुले बाजार में बेचने के लिएजमा किया था। आरोपी के पास इतने बडे पैमाने पर सरकारी चावल कैसे पहुंचा यह आगामी दिनों में पुलिस की जांच में उजागर होगा।

 

Tags:    

Similar News