दो वाहनों में भरा लाखों रुपए का सरकारी अनाज पकड़ाया

लाखों का माल बरामद दो वाहनों में भरा लाखों रुपए का सरकारी अनाज पकड़ाया

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-02 07:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  शहर अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व वाले दल ने बडनेरा शहर में दो चार पहिया वाहनों में ले जाए जा रहे सरकारी अनाज को पकड़कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया । वाहन सहित जब्त किए गए सरकारी अनाज की कीमत 17 लाख 9 हजार रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अमरावती शहर के बजरंग टेकड़ी निवासी अनिल रामदुलार यादव (34), बडनेरा निवासी विक्की बबनराव नन्नावरे (29)और गजानन भागवत उईके (28) है।

बताया जाता है कि निरीक्षक अर्जुन ठोसरे अपने दल के उपनिरीक्षक नरेश मुंढे, संजय वानखडे, रंगराव जाधव, अजय मिश्रा, फिरोज खान, जावेद खान, सतीश देशमुख, इजाज शहा के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। तब उन्हें जानकारी मिली कि सरकारी अनाज भारी मात्रा में दो वाहनों में अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच के दल ने शहर में एमएच 31-सीबी 1263 क्रमांक के ट्रक और एमएच 04- ईवाई 9353 क्रमांक के टाटा एस मालवाहक वाहन में से चार लाख 9 हजार रुपए का अनाज जब्त कर लिया। साथ ही दोनों वाहन भी जब्त कर दोनों चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से सरकारी अनाज की अवैध रूप से िबक्री करनेवाले व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।

Tags:    

Similar News