छिन्दवाड़ा में उद्यानिकी और पन्ना में कृषि महाविद्यालय अगले सत्र से प्रारंभ होगा

छिन्दवाड़ा में उद्यानिकी और पन्ना में कृषि महाविद्यालय अगले सत्र से प्रारंभ होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-29 04:27 GMT
छिन्दवाड़ा में उद्यानिकी और पन्ना में कृषि महाविद्यालय अगले सत्र से प्रारंभ होगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले की तहसील मोहखेड के ग्राम खुनाझिरकला में उद्यानिकी महाविद्यालय और पन्ना जिले के ग्राम जनकपुर में कृषि महाविद्यालय अगले शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ होगा। इसके लिये राज्य सरकार ने दोनों नवीन महाविद्यालयों को खोलने की सैध्दांतकि स्वीकृति दे दी है। ये दोनों महाविद्यालय भी जबलपुर के जवाहरलाल नेहरु कृषि विवि के अंतर्गत संचालित होंगे।
छिन्दवाड़ा में उद्यानिका महाविद्यालय के लिये ग्राम खुनाझिरकला में 43.983 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। इस महाविद्यालय को खोलने के लिये राज्य सरकार ने कुल 134 करोड़ 44 लाख 34 हजार रुपये मंजूर किये हैं जिसमें से एक बार के अनावर्ती व्यय हेतु 102 करोड़ 81 लाख 4 हजार रुपये रखे गये हैं और सालाना खर्च के अंतर्गत आवर्ती व्यय 31 करोड़ 63 लाख 30 हजार रुपये प्रावधानित किये गये हैं। इस उद्यानिकी महाविद्यालय में डीन सहित कुल 51 पद शैक्षणिक संवर्ग के होंगे और 76 पद गैर शैक्षणिक संवर्ग के होंगे। 

इसी प्रकार पन्ना जिले के ग्राम जनकपुर में कृषि महाविद्यालय हेतु बीज निगम द्वारा चिन्हित 30 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। इस महवविद्यालय के लिये कुल 146 करोड़ 96 लाख 67 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं जिसमें एक बार का अनावर्ती व्यय 113 करोड़ 24 लाख 85 हजार रुपये रखा गया है तथा सालाना खर्च के अंतर्गत आवर्ती व्यय 33 करोड़ 71 लाख 82 हजार रुपये रखे गये हैं। इस महाविद्यालय के लिये डीन सहित 32 शैक्षणिक पद और 54 गैर शैक्षणिक पद मंजूर किये गये हैं।

इनका कहना है
‘‘राज्य सरकार ने छिन्दवाड़ा में उद्यानिकी और पन्ना में कृषि महाविद्यालय की सैध्दांन्तिक स्वीकृति प्रदान की है। ये दोनों नये महाविद्यालय अगले शैक्षणिक सत्र से ही प्रारंभ हो पायेंगे।’’- जितेंद्र सिंह परिहार, अवर सचिव, कृषि विभाग

Similar News