सरकारी स्कूलों को नहीं मिलेंगे अतिथि शिक्षक, तीसरी बार रोकी भर्ती प्रक्रिया

सरकारी स्कूलों को नहीं मिलेंगे अतिथि शिक्षक, तीसरी बार रोकी भर्ती प्रक्रिया

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-24 03:36 GMT
सरकारी स्कूलों को नहीं मिलेंगे अतिथि शिक्षक, तीसरी बार रोकी भर्ती प्रक्रिया

टीम डिजिचल, भोपाल. एमपी के सरकारी स्कूलों को इस साल भी अतिथि शिक्षक नहीं मिल पाएंगे। अतिथि शाला शिक्षक भर्ती में एक बार फिर अड़ंगा लग गया हैं। दरअसल अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक देने के लिए तीसरी बार भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। जिस पर फैसले के बाद भर्ती नियमों में बदलाव किया जाएगा। इस प्रक्रिया में 5 महिने तक का वक्त लग सकता है। मतलब साफ है कि संविदा शिक्षकों की भर्ती 2018 में ही होगी।

आपको बता दें राज्य सरकार ने 2013 में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले प्रदेश में संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक भर्ती नहीं हो पाई है। इस बीच शिक्षकों के रिक्त पद 22 हजार से बढ़कर 41 हजार तक पहुंच गए। आखिरकार वित्त विभाग की आपत्ति के बाद कैबिनेट को 9 हजार 560 पद कम करने पड़े। अब 31 हजार 645 पदों पर भर्ती होना है। गौरतलब है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 41 हजार 218 शिक्षकों की कमी है।

 

Similar News