महाराष्ट्र के छात्रों को कोटा से लाने 100 बसें भेजेगी सरकार : परब

महाराष्ट्र के छात्रों को कोटा से लाने 100 बसें भेजेगी सरकार : परब

Anita Peddulwar
Update: 2020-04-28 12:03 GMT
महाराष्ट्र के छात्रों को कोटा से लाने 100 बसें भेजेगी सरकार : परब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन के चलते राजस्थान के कोटा में फंसे राज्य के लगभग दो हजार विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए 100 बसें भेजेगी। प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने यह जानकारी दी। परब ने कहा कि कोटा में फंसे विद्यार्थियों को लाने के लिए धुलिया जिले से महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल (एसटी) की 100 बसों को कोटा में भेजा जाएगा। एसटी की बसों में विद्यार्थियों को वापस लाया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थियों को उनके गृह जिले में भेजने की व्यवस्था की जाएगी। परिवहन मंत्री परब ने कहा कि कोटा में फंसे राज्य के विद्यार्थियों को लाने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है। इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। एसटीके एक अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों को वापस आने के बाद उनकी चिकित्सा जांच की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों को 14 दिन के लिए क्वांरटाइन में भेजा जाएगा। इससे पहले छात्रोंको लाने के लिए राज्य सरकार के अफसरों ने राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार के अधिकारियों से चर्चा की थी। 
 

Tags:    

Similar News