सिग्नल पर ग्रीन नेट , तपती गर्मी से राहत देने प्रशासन के प्रयास

सिग्नल पर ग्रीन नेट , तपती गर्मी से राहत देने प्रशासन के प्रयास

Anita Peddulwar
Update: 2019-04-20 08:17 GMT
सिग्नल पर ग्रीन नेट , तपती गर्मी से राहत देने प्रशासन के प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गर्मी झेल रहे नागपुरियंस के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। तेज धूप में घर से निकलने के बाद सिग्नल पर रुकते ही हालत खराब होने लगती है। तपती धूप से बचने का कोई रास्ता नजर नहीं आता, लेकिन अब वाहन चालकों को सिग्नल पर राहत देने की कोशिश जारी है। शीघ्र ही सिग्नलों पर ग्रीन नेट लगाकर तपती धूप से घड़ी भर के लिए ही सही राहत मिलेगी।  शहर में पारा अप्रैल माह में एक बार पहले ही 44 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। फिर छकाने वाली गर्मी बढ़ती दिखाई दे रही है। वाहन चालकों को गर्मी से राहत देने के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन नेट लगाने का एक बार फिर प्रयोग किया गया है। इस बार यह प्रयोग अशोक चौक पर किया गया है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहर में कुछ सिग्नल 120 और उससे भी अधिक समय के हैं, जिस वजह से नागरिकों की हालत खराब हो जाती है।

संविधान चौक पर गत सालों में ग्रीन नेट लगाने का प्रयोग किया गया था। हालांकि पुलिस विभाग सहित मनपा यातायात के चलते इस तरह के ग्रीन नेट को लगाने की अनुमति नहीं दे सकती है, जिस वजह से उसे शहर के अन्य हिस्सों में लगाने का प्रयोग नहीं किया गया। वहीं, दूसरी बड़ी समस्या यह भी है कि सभी जगह नेट बांधने की सुविधा नहीं है और सभी जगह नेट लगाना भी संभव भी नहीं है। शहर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचने पर दोपहर 12 से 4 बजे तक सिग्नल से छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि ऐसे समय में वातानुकूलित वाहनों को छोड़कर शेष मोटर साइकिल, ऑटो, बसों के यात्रियों को धूप झेलनी पड़ती है। शहर में चौराहों पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सभी में वाहन चालकों में उसकी वजह से चालान का डर बना हुआ है। मनपा और पुलिस विभाग के पास धूप अधिक बढ़ने पर सिग्नल को बदलने के लिए कोई नियम नहीं है। सिग्नल से छुटकारा देने पर दुर्घटना का डर बना रहता है।  

Tags:    

Similar News