जीएसटी पोर्टल ने बढ़ाई कारोबारियों की मुश्किलें

जीएसटी पोर्टल ने बढ़ाई कारोबारियों की मुश्किलें

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-10 04:40 GMT
जीएसटी पोर्टल ने बढ़ाई कारोबारियों की मुश्किलें

टीम डिजिटल, भोपाल. एमपी में जीएसटी पोर्टल ने कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. एक तरफ माइग्रेशन और रजिस्ट्रेशन को लेकर कारोबारी परेशान है,  ऊपर से पोर्टल में बार-बार एरर आने लगा है. विभाग का कहना है कि वेबसाइट के सर्वर का कंट्रोल दिल्ली और चेन्नई से है, जिसके कारण नेटवर्क में समस्या आ रही है. विभाग ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 18001200232/ 01244688999 भी जारी किए हैं,  लेकिन इस नंबर पर भी रिस्पांस नहीं मिल पा रहा.

बता दें कि एक जुलाई से पूरे प्रदेश में जीएसटी लागू की जा रही है.  इसी के चलते कस्टम और सेंट्रल एक्साइज विभाग ने सभी कारोबारियों को 1 से 15 जून तक जीएसटी पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन और माइग्रेशन को अपडेट करने का समय दिया है. बीते एक हफ्ते से पोर्टल में कई समस्या आ रही है, जिसके कारण वो अपडेट नहीं हो रहा है.

Similar News