लॉकडाउन में वधावन परिवार को पिकनिक मनाने यात्रा पास देने वाले गुप्ता काम पर लौटे

लॉकडाउन में वधावन परिवार को पिकनिक मनाने यात्रा पास देने वाले गुप्ता काम पर लौटे

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-16 13:48 GMT
लॉकडाउन में वधावन परिवार को पिकनिक मनाने यात्रा पास देने वाले गुप्ता काम पर लौटे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के दौरान बैंक घोटाले के आरोपी डीएचएलएफ के प्रवर्तकों कपिल और धीरज वधावन को खंडाला से महाबलेश्वर यात्रा की अनुमति देकर विवादों में आए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ड्यूटी पर लौट आए हैं।  राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र सरकार ने कपिल और धीरज वधावन को लॉकडाउन के बावजूद पुणे के निकट खंडाला से सतारा जिले के महाबलेश्वर जाने की अनुमति देने के लिये पिछले महीने गृह विभाग में प्रधान सचिव (विशेष) गुप्ता को छुट्टी पर भेजा था। गुप्ता ने एक पत्र जारी किया था जिसमें वधावन और कुछ अन्य लोगों को जरूरी पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए लॉकडाउन नियमों से छूट दी थी।

अधिकारी ने कहा कि गुप्ता काम पर लौट आए हैं। इस मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रही एक समिति ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया, जिसके बाद वह काम पर लौट आए।आठ अप्रैल को जारी उस पत्र में संबंधित अधिकारियों को वधावन परिवार को कारों के जरिये यात्रा की अनुमति देने के लिये कहा गया था। पत्र में कहा गया था कि वधावन परिवार गुप्ता का परिचित है वे आपातकालीन पारिवारिक कारणों से यात्रा कर रहे हैं। कपिल और धीरज वधावन यस बैंक और पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटालों की जांच के दायरे में हैं।

Tags:    

Similar News