मालेगांव में 8 लाख रुपए का गुटखा बरामद, 2 पर अपराध दर्ज

कार्रवाई मालेगांव में 8 लाख रुपए का गुटखा बरामद, 2 पर अपराध दर्ज

Anita Peddulwar
Update: 2021-08-21 14:00 GMT
मालेगांव में 8 लाख रुपए का गुटखा बरामद, 2 पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, मालेगांव । शहर में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने शनिवार तड़के एक मिनीट्रक से 8 लाख रुपए मूल्य का गुटखा जब्त कर दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिविक्षाधीन पुलिस उप निरीक्षक सारिका नारखडे व अन्य पुलिसकर्मी रात्री पेट्रोलिंग कर रहे थे । इस बीच शनिवार 21 अगस्त को नाकाबंदी के दौरान तड़के 4 से 5 बजे के आसपास एक मिनिट्रक क्र. MH 27 x 0577 क्रमांक दिखाई दिया । यह मिनिट्रक गैरकारोबारी होने का संदेह होने पर पुलिस ने मिनिट्रक की जांच की तो टेम्पो के भीतर प्रतिबंधित सुगंधित गुटखा बरामद हुआ । पुलिस उक्त मिनिट्रक को पुलिस थाने लेकर आई । जहां पंचनामा करने के बाद महाराष्ट्र शासन द्वारा प्रतिबंधित किया गया 8 लाख 91 हज़ार रुपए मूल्य का सुगंधीत गुटखा व मिनिट्रक समेत कुल 15 लाख 91 हज़ार रुपए मूल्य का माल जब्त किया गया ।

मामले में पुलिस ने यास्मीन नगर काटा रोड अमरावती निवासी मिनिट्रक चालक शेख अयफाज शेख जाफर (25) तथा अमरावती के ही रहेमान नगर नागपुरी गेट के सामने रहनेवाले क्लिनर शेख दानीश शेख इस्माइल (19) को गिरफ्तार किया है । मामले में आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है । यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप विभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में मालेगांव के थानेदार आधारसिंह सोनोने, पुलिस निरीक्षक तानाजी गव्हाणे, पुलिस उप निरीक्षक सारिका नारखेडे, हेड कांस्टेबल भगत,   गायकवाड,   पवार,  जाधव,  किल्लेकर, उगले के दल ने की ।

Tags:    

Similar News