महाराष्ट्र: कपास के गोदाम में भीषण आग, 75 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र: कपास के गोदाम में भीषण आग, 75 करोड़ का नुकसान

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-02 11:04 GMT
महाराष्ट्र: कपास के गोदाम में भीषण आग, 75 करोड़ का नुकसान

डिजिटल डेस्क, बीड । बीड जिले के धुले-सोलापुर राजमार्ग पर जप्ती पारगांव  में एक कपास के गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना में लगभग 75 करोड़ रुपये का कपास जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीड तालुका के जप्ती पारगाँव शिवारा के एक गोदाम में कपास के बंडल रखे हुए थे । दमकल विभाग को गोदाम में अचानक आग लगने की सूचना मिलने के बाद नौ फायर ट्रक घटनास्थल पर पहुंचे। आग इतनी भयावह थी कि आग बुझाने के लिए लाई गई 9 गाड़ियां भी कम पड़ रही थीं दमकलकर्मी गोदाम में पहुंचने तक  आग दूर-दूर तक फैल गई। गोदाम में  100 करोड़ रुपये से अधिक का कपास रखा था।आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News