भारी बारिश से फसलों का भारी नुकसान,5000 हेक्टेयर में नहीं लग पाया कपास

भारी बारिश से फसलों का भारी नुकसान,5000 हेक्टेयर में नहीं लग पाया कपास

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-29 08:54 GMT
भारी बारिश से फसलों का भारी नुकसान,5000 हेक्टेयर में नहीं लग पाया कपास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में पिछले हफ्ते भारी बारिश के कारण सावनेर, कलमेश्वर आदि तहसील में कृषि फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कृषि व राजस्व विभाग ने प्रारंभिक सर्वे में 9115 हेक्टेयर फसल के नुकसान का अनुमान लगाया है। लेकिन भारी बारिश के 7 दिन बीतने के बाद भी अब तक सर्वे पूरा नहीं हो पाया है। जून में शुरू हुआ मानसून का जुलाई के तीसरे सप्ताह में भी असर नहीं दिखा। लेकिन 21 व 22 जुलाई को जिले में भारी बारिश हुई। इसमें 22 जुलाई को आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई थी। इसमें विशेषकर कामठी, सावनेर, कलमेश्वर, रामटेक और हिंगना तहसील में 219 गांव अधिक प्रभावित हुए।

बारिश में 9 हजार 115.12 हेक्टेयर में फसलों का नुकसान हुआ है। इससे लगभग 8000 किसान प्रभावित हुए हैं। प्रशासन के शुरुआती अनुमान के अनुसार सर्वाधिक नुकसान 5000 हेक्टेयर में कपास की खेती को हुआ है। इसके बाद तुअर, सोयाबीन, धान, मक्का, संतरा, मौसंबी आदि फसलों का नुकसान हुआ है। प्रशासन के अनुसार उपरोक्त गांवों में अब भी बारिश हो रही है साथ ही नुकसान का सर्वे किया जा रहा है। हालांकि 22 जुलाई को हुई बारिश के बाद 7 दिन बीत चुके हैं। इसके बाद भी नुकसान की अंतिम रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है>
  

Tags:    

Similar News