दो हिस्सों में बंटा हाथियों का झुंड, अब फसल तबाह करने लगा

ओड़िसा से गड़चिरोली पहुंचा दो हिस्सों में बंटा हाथियों का झुंड, अब फसल तबाह करने लगा

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-22 08:49 GMT
दो हिस्सों में बंटा हाथियों का झुंड, अब फसल तबाह करने लगा

डिजिटल डेस्क,कुरखेड़ा (गड़चिरोली)।  ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले के धानोरा तहसील में पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड अब दो हिस्सों में बंट गया है। इस झुंड के कुछ हाथियों ने अब देसाईगंज वनविभाग के जंगलों में प्रवेश कर लिया है। मालेवाड़ा वन परिक्षेत्र के तहत अाले वाले कुलकुली परिसर के खेतों में हाथियों के झुंड ने बड़े पैमाने पर उत्पात मचाया। जहां हाथियों ने खेत में रखी धान की गंजियों को तबाह किया वहीं खेत में सूखने के लिए पड़ी फसल को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त किया। वनविभाग के कर्मचारियों ने ही इस बात की पुष्टि की है। 

बता दें कि, डेढ़ माह पूर्व हाथियों का झुंड धानोरा तहसील के येरकड़ परिसर में पहुंचा था। क्षेत्र के मुंज्यालगोंदी समेत अन्य गांवों में पहुंचकर हाथियों के झुंड ने 20 से अधिक मकानों को क्षति पहंुचायी थी। विचरण करते हुए यह दल मुरूमगांव की ओर बढ़ने लगा था। इसी बीच शनिवार की रात झुंड के कुछ हाथियों ने देसाईगंज वनविभाग के जंगलों में प्रवेश कर लिया है। इस झुंड में करीब 6 से 7 की संख्या में हाथी मौजूद होने की जानकारी वन कर्मियों ने दी है। इन हाथियों ने मालेवाड़ा वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले कुलकुली समेत देलनवाड़ी वन परिक्षेत्र के सोनसरी, सावरगांव में प्रवेश किया है। कुलकुली गांव से सटे खेतों में किसानों ने फसलों को कांटकर गंजी तैयार की है। इन्हीं गंजियों को हाथियों ने पूरी तरह तबाह कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने कुलकुली क्षेत्र को भेंट दी। इस समय हाथियों के झुंड को भी देखा गया। हाथियों ने खेत में सूखने के लिए रखी धान की फसलों को भी बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाया है। क्षेत्र के किसानों समेत ग्रामवासी हाथी के दहशत में होकर नागरिकों ने हाथियों का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग की है।  
 

Tags:    

Similar News