सीएए के खिलाफ हाईकोर्ट के वकीलों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर जताया विरोध

सीएए के खिलाफ हाईकोर्ट के वकीलों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर जताया विरोध

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-20 18:05 GMT
सीएए के खिलाफ हाईकोर्ट के वकीलों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर जताया विरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के विभिन्न हिस्सों में नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) 2019 के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सोमवार को बांबे हाईकोर्ट के वकीलों के एक समूह ने भी न्यायालय परिसर के बाहर अपना विरोध व्यक्त किया। प्रदर्शन में शामिल 50 से अधिक वकीलों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सीएए के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की। 

सभी वकील हाईकोर्ट के गेट क्रमांक 6 के पास इकट्ठा हुए। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता नवरोज शिरवई, गायत्री सिंह व मिहीर देसाई मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी वकीलों ने एक प्रोफेसर के लेख का हावाला देकर सीएए को मनमानीपूर्ण कानून बताया और कहा कि यह संविधान की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाएगा। इस कानून और उसके उद्देश्य में किसी भी रूप में तर्कसंगत संबंध नजर नहीं आता है।

Tags:    

Similar News