हाईकोर्ट पहुंचा अदार पूनावाला को धमकी का मामला

हाईकोर्ट पहुंचा अदार पूनावाला को धमकी का मामला

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-06 05:04 GMT
हाईकोर्ट पहुंचा अदार पूनावाला को धमकी का मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई । सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला व उनके परिवार को जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्देश देने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में यह भी मांग की गई है कि उन्हें धमकाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। यह याचिका पेशे से वकील दत्ता माने ने दायर की है।   

याचिका में माने कहा है श्री पूनावाला ने कोरोना के टीके को लेकर मुख्यमंत्री, अधिकारी व कई प्रभावशाली लोगों से धमकी मिलने की बात कहीं हैं। यह बेहद गंभीर मुद्दा है। इसलिए राज्य के पुलिस महानिदेशक व पुणे पुलिस आयुक्त को पूनावाला को जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्देश दिया जाए याचिका में माने ने कहा है कि जिन लोगों ने कोरोना से लड़ने के लिए कोविशिल्ड टीका बनाने वाले पूनावाला को धमकाया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया जाए। उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की है। लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर नहीं दर्ज की है। इस याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती हैं। 

Tags:    

Similar News